राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष गजेंद्र बाघमार की हुई नियुक्ति - राजस्थान न्यूज

राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ की कपासन नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष गजेंद्र बाघमार को नियुक्त किया है. ये पद पिछले सवा महीने से रिक्त पड़ा था.

Chittorgarh Kapasan News, Rajasthan Newsचित्तौड़गढ़ कपासन न्यूज,
कपासन नगर पालिका के नए अध्यक्ष बने गजेंद्र बाघमार

By

Published : Jun 27, 2020, 1:08 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). राज्य सरकार ने कपासन नगर पालिका के सवा महीने से रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष गजेंद्र बाघमार को नियुक्त किया है. नगर पालिका अध्यक्ष को एसीबी के मामले के चलते सरकार ने निलंबित कर दिया था.

कपासन नगर पालिका के नए अध्यक्ष बने गजेंद्र बाघमार

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग निदेशक और संयुक्त सचिव सचिव उज्ज्वल राठौड़ ने इस सबंध में आदेश जारी कर उपाध्यक्ष गजेन्द्र बाघगार को अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया है. आदेश में उल्लेखित किया कि 13 मई को नगर पालिका कपासन के अध्यक्ष दिलीप व्यास को अध्यक्ष और सदस्य पद से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद से कपासन में अध्यक्ष का पद अनारक्षित है. ऐसे में अब राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने नगर पालिका उपाध्यक्ष गजेन्द्र बाघगार को अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया जाता है.

वहीं, शुक्रवार दोपहर बाद आदेश मिलने पर गजेंद्र बाघमार नगर पालिका पंहुचे और अधिशाषी अधिकारी करणी सिंह सौदा की उपस्थिति में सभी औपचारिकताएं पूरी कर कार्रभार संभाला. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक चण्डालिया, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यानारायण सौमानी, पार्षद राजेश बारेगामा, सुनिता सांवला, मीना चण्डालिया, ख्याली लाल बारेगामा, रवि राव और कैलाश खटीक मोहम्मद हारून मौजूद रहे.

पढ़ेंःअब बिना बैंड और बाजा की होगी बारात, नहीं माने तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

बता दें कि राज्य सरकार ने पहले अध्यक्ष दिलीप व्यास को भ्रष्टाचार के दो साल मामले में अध्यक्ष पद और सदस्यता से निलंबित कर दिया था. उसके बाद से ही ये पद खाली पड़ा था. पद रिक्त होने के साथ ही कांग्रेस इस पद के लिए प्रयास में जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details