राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आढ़त टैक्स में कटौती का विरोध, रविवार को बंद रहेगी चित्तौड़गढ़ मंडी - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ में आढ़त टैक्स में 1 प्रतिशत की कटौती का पूरे प्रदेश में मंडी के व्यापारी विरोध कर रहे हैं. जिसको लेकर चित्तौड़गढ़ फल, सब्जी, आलू आढ़तिया संघ चित्तौड़गढ़ (चित्तौड़ मंडी) भी बंद रहेगी.

Chittorgarh News, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ में आढ़त टैक्स में कटौती का विरोध

By

Published : Mar 13, 2021, 10:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए बजट में आढ़त टैक्स में 1 प्रतिशत की कटौती का पूरे प्रदेश में मंडी के व्यापारी विरोध कर रहे हैं. वहीं 14 मार्च को प्रदेश की कई सब्जी मंडियों को बन्द रखने का निर्णय किया गया है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ फल, सब्जी, आलू आढ़तिया संघ चित्तौड़गढ़ (चित्तौड़ मंडी) भी बंद रहेगी.

चित्तौड़गढ़ मंडी के अध्यक्ष सज्जन सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से बजट में फल और सब्जी की आढ़त में 6 की जगह घटा कर 5 कर दी गई है. इससे फल और सब्जी मंडी के व्यापारियों को नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई थी. सरकार को इस पर विचार करते हुए आढ़त वापस 6 प्रतिशत करना चाहिए. इसके लिए सभी व्यापारिक संगठनों के समर्थन में बन्द रखने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें.जब खेल-खेल में दुपट्टा बना मासूम का कफन...

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की और से गत दिनों पेश साल 2021-22 के बजट में मंडी के फल और सब्जी की आढ़त 6 प्रतिशत से घटा कर 5 कर दिया गया था. सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों में विरोध है. वहीं बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित कई जिला मुख्यालय पर स्थित मंडियों के व्यापारियों ने बंद को समर्थन किया है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ मंडी के व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुवे बन्द रखने का निर्णय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details