चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को ग्राम पंचायत नारेला के ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते ट्रैप किया. आरोपी ने बिल के भुगतान की एवज में 4200 रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी के उपमहानिरीक्षक उदयपुर रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में चित्तौड़गढ़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांधू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सांधू ने बताया कि ठेकेदार काठोड़िया, ग्राम पंचायत नारेला निवासी देवीलाल गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी जैन पुत्र सुरेंद्र कुमार के खिलाफ परिवाद पेश किया गया था. परिवाद में कहा गया कि नारेला में पूर्व में कराए गए एक निर्माण कार्य की एवज में 5 प्रतिशत कमीशन राशि 15000 रुपए पूर्व में दिए गए और शेष 2 प्रतिशत राशि ऑडिटर एवं समायोजन के नाम से तथा परिवादी की फर्म के नरेगा सीसी रोड का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के नाम पर 6000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है.
पढ़ें:बिजली कनेक्शन करने के बदले मांगी रिश्वत, 1500 रुपए लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार