चित्तौड़गढ़.बीते दिनों चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में संचालित कैंटीन के कर्मचारी करण मेहरा की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने 2,000 रुपए के इनामी आरोपी वरुण व्यास को मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद से बोरीवली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी वरुण व्यास पर मुंबई में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल, सदर पुलिस ने करण मेहरा हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया है.
15 नवंबर को कैंटीन संचालक वरुण अपने कर्मचारी करण मेहरा की छुट्टी और वेतन मांगने की बात पर आग बबूला हो गया था और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था. इस हमले में करण की मौत हो गई थी. मामले में सदर पुलिस आरोपी वरुण व्यास की तलाश कर रही थी. आरोपी शातिर था और लगातार एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी थी जिसमें पुलिस की टीम कामयाब रही. आरोपी वरुण की लोकेशन बोरीवली मुंबई की एक होटल में ट्रेस की गई. इसके तुरंत बाद जिला पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को पकड़ने में सहयोग मांगा. इस पर क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम ने होटल को घेरकर वरुण को दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लाया गया.