राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कपासन में दीपदान सहित कई धार्मिक आयोजन - चित्तौड़गढ़ खबर

कपासन में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान चारभुजा मंदिर में करीब 1100 दीपक के साथ महाआरती की गई. वहीं, राजराजेश्वर सरोवर में महिलाओं और पुरुषों ने दीपदान भी किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर्व Karthik Purnima festival

By

Published : Nov 12, 2019, 11:39 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के कपासन नगर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में भगवान को आकर्षक तरीके से श्रृंगारित किया गया.

कपासन में मनाया गया कार्तिक पूर्णिमा पर्व

इस दौरान नगर के चारभुजा मंदिर में करीब 1100 दीपक से महाआरती का आयोजन किया गया. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान को विशेष स्नान कराकर मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित किए गए.

पढ़ें. वंशवाद को खाद्य पानी दे रहे नगरीय निकाय चुनाव, यहां पिछले तीन दशकों से 5-7 परिवारों का है दबदबा

बता दें, कि कार्तिक मास में व्रत रखने वाले महिलाएं और पुरुष राजराजेश्वर सरोवर पहुंच कर दीपदान किया. यह दीपदान देव प्रबोधिनी एकादशी से 5 दिन तक किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन दीप दान का विशेष महत्व होता है.

व्रतार्थी महीलाओं ने पटसन, झुट के पौधे के डण्टल और कागज की नाव बनाकर उनमें दीप जलाकर सरोवर में प्रवाहित किया. कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले बैकुंठी चौदस पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने सरोवर हनुमान घाट पर पूजा अर्चना कर दीपदान किया. इस दौरान मंदिर में विशेष दर्शन के साथ ही भजन कीर्तन भी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details