राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, आर्ट गैलेरी में चित्रकारों ने दिखाया कल्पनाओं का रंग - Various programs organized on Rajasthan day

चित्तौड़गढ़ में राजस्थान दिवस पर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिले में हुए विकास कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Mar 30, 2021, 7:50 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान दिवस पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह मैराथन दौड़ के बाद जिला कलेक्टर के के शर्मा ने इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिले में हुए विकास कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

जिसमें विभिन्न विकास कार्यों और कोरोना रोकथाम अभियान में प्रशासन की ओर से किए गए उल्लेखनीय कार्यों को दर्शाया गया था. प्रदर्शनी में हाल ही में शुरू हुई चित्तौड़गढ़ की ''आरोग्य साथी'' एप्लीकेशन और वन विभाग ने आयोजित पलाश पुष्पन उत्सव को भी शामिल किया गया. वहीं जिलेभर में हुए विभिन्न विकास कार्यों को दर्शाया गया.

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऑडिटोरियम में रंगोली प्रतियोगिता में जिलेभर से आई महिलाओं ने फर्श पर रंग बिखेर कर खूबसूरत रंगोलियां बनाई. जिसकी जिला कलेक्टर के के शर्मा ने जमकर सराहना की और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में बजे गीत, पुलिसकर्मियों ने खेली होली

इसके अलावा ऑडिटोरियम में हाल ही में हुए चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल के दौरान चित्रकारों की ओर से आर्ट कैम्प में बनाए गए चित्रों का प्रदर्शन करते हुए एक खूबसूरत ''आर्ट गैलरी'' भी सजाई गई. आर्ट गैलरी में चित्रकारों की तरफ से बनाए गए विभिन्न चित्रों को देख अधिकारी और आमजन स्तब्ध रह गए. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details