चित्तौड़गढ़. जिले केनिंबाहेड़ा स्थित श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को नए संवत्सर, सनातन नूतन वर्ष का आरंभ सूर्योदय की बेला पर घंटा नाद, शंख ध्वनि, ध्वज लहराकर और सूर्य नारायण का स्वागत करते हुए नए वर्ष का उत्सव मनाया. इस दौरान श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ. मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि लगभग विश्व के अधिकांश देशों में वित्तीय वर्ष और शैक्षणिक वर्ष की गणना विक्रम संवत्सर वर्ष के अनुसार ही निर्धारित किए गए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हीं विशेषताओं के आधार पर भारत वर्ष को विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त हुई थी. साथ ही कहा कि हमारे ज्योतिर्विदों ने नक्षत्रों, ग्रहों और राशियों का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया है. उनकी गति, उनके परिभ्रमण और परिक्रमण के मार्ग का अवलोकन कर उनके आधार पर भारतीय कालगणना का सिद्धांत निर्धारित किया. कालांतर में विश्व ने आधुनिक भौतिक विज्ञान के आधार पर उन सिद्धांतों को परखा है और सही पाया है.