चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के दहशत में जी रहे चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए यह मकर संक्रांति खुशियां लेकर आई है. कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए वेक्सीन पहुंच चुकी है. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या कोविड वैक्सीन चित्तौड़गढ़ पहुंची है. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच औषधि भंडार केंद्र में रखवाया गया है. यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा है. चित्तौड़गढ़ जिले में प्रथम चरण में 16 जनवरी से वेक्सिनेशन होना है.
देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ होगी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रथम चरण के लिए होने वाले टीकाकरण के लिए 13 हजार 220 वैक्सीन कि डोज बुधवार देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंची. इसे पुलिस सुरक्षा के बीच जिला औषधि भंडार में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है. जिले की 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रथम चरण में चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 6000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी.