राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन - Chittorgarh hindi latest news

प्रथम चरण में होने वाले कोविड वैक्सिनेशन के लिए 13 हजार 220 डोज बुधवार देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंची. प्रथम चरण में जिले में करीब 6000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से वैक्सिनेशन शुरु होने वाला है.

Chittorgarh Covid Vaccination, Vaccination in Chittorgarh
कौविड वैक्सीन पहुंची चित्तौड़गढ़

By

Published : Jan 14, 2021, 4:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के दहशत में जी रहे चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए यह मकर संक्रांति खुशियां लेकर आई है. कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए वेक्सीन पहुंच चुकी है. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या कोविड वैक्सीन चित्तौड़गढ़ पहुंची है. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच औषधि भंडार केंद्र में रखवाया गया है. यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा है. चित्तौड़गढ़ जिले में प्रथम चरण में 16 जनवरी से वेक्सिनेशन होना है.

कौविड वैक्सीन पहुंची चित्तौड़गढ़

देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ होगी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रथम चरण के लिए होने वाले टीकाकरण के लिए 13 हजार 220 वैक्सीन कि डोज बुधवार देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंची. इसे पुलिस सुरक्षा के बीच जिला औषधि भंडार में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है. जिले की 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रथम चरण में चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 6000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसकी जानकारी देते हुए सीएमएचओ रामकेश गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के लिए जिले में चार सेंटर बनाए गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय पर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, रावतभाटा, कपासन और निम्बाहेड़ा के सीएचसी सेंटरों पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही बताया कि पहले चरण में करीब 6000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए सप्ताह में 4 दिन का समय तय किया गया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

वहीं आरसीएचओ हरीश उपाध्याय ने बताया कि बुधवार देर उदयपुर से भारी जाप्ते के बीच प्रथम चरण के लिए उपयोग में ली जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन की 13 हजार 220 डोज चितौड़गढ़ पहुंच गई है. इसे सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस की सुरक्षा के बीच कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details