राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाही ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पधारे अमेरिकी राजदूत 'केनेथ आई जस्टर'

अमेरिका के राजदूत शाही ट्रेन से शुक्रवार चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उनका स्टेशन पर सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया. जाहिर है कि राजदूत के भ्रमण से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के आसार हैं.

शाही ट्रेन राजस्थान, चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज, chittaurgarh news, shahi train chittaurgarh
चित्तौड़गढ़ पहुंचे अमेरिकी राजपूत

By

Published : Jan 24, 2020, 5:45 PM IST

चितौड़गढ़. अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शुक्रवार चित्तौडगढ़ पहुंचे. वे राजस्थान भ्रमण के तहत चित्तौड़गढ़ आए हैं. यहां रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अमेरिका के राजदूत की यात्रा को लेकर शाही ट्रेन का स्टाफ भी उत्साहित दिखाई दिया.

चित्तौड़गढ़ पहुंचे अमेरिकी राजपूत

जानकारी के अनुसार अमेरिका के राजदूत शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे शाही ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां ट्रेन के प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने उनकी अगवानी की. साथ ही चित्तौड़गढ़ एसडीएम तेजस्वी राणा, तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर, स्टेशन प्रबंधक सुभाषचंद्र पुरोहित आदि ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: आने वाली जनरेशन को सर्कस के बारे में जानकारी रहे इसके लिए विवेक देसाई 16 साल से खींच रहे फोटो

अमेरिका के राजदूत की यात्रा को देखते हुए चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखने को मिले. यहां चित्तौड़गढ़ पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपीफ का जाब्ता तैनात किया गया था. साथ ही रतलाम से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने ट्रेन के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को परखा.

शाही ट्रेन के प्रबंदक प्रदीप बोहरा ने बताया कि अमेरिकी राजदूत की इस शाही ट्रेन में भ्रमण से विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. इसमें विशेष तौर पर अमेरिका से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर गुरुवार को ही शाही ट्रेन से जयपुर में जुड़े थे।शुक्रवार सुबह उन्होंने सवाईमाधोपुर पार्क में गए, तो उन्हें वहां टाइगर को देख अभिभूत हुए हैं. इसके बाद वे चित्तौड़ पहुंचे, यहां उन्हें दुर्ग भ्रमण कराया जाएगा. चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के बाद वे उदयपुर भ्रमण करेंगे. प्रबंधक बोहरा ने बताया कि इस बार शाही ट्रेन से 49 पर्यटक चितौड़गढ़ आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details