चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार दोपहर काउंटर पर धनराशि भुगतान में देरी को लेकर ग्राहक और डाकघर के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. ग्राहक से छीनाझपटी के दौरान डाकघर में लगा कांच भी टूट गया. विवाद की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ.
डाकघर में रुपये निकालने आई महिला ग्राहक और उसके पति का आरोप था कि काउंटर पर बैठा कर्मचारी पीछे के रास्ते से आने वालों को रुपये निकाल कर दे रहा था, जबकि वे काफी देर से कतार में लगे थे. आरोप है कि उन्होंने उलाहना दी तो वह अभद्रता करने लगा. वहीं कर्मचारी का आरोप है कि उसने सर्वर धीरे चलने की बात कही तो महिला ग्राहक के पति ने जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर में रेलवे फाटक के पास स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ. चितौड़गढ़ निवासी जगपालसिंह बुधवार को पत्नी सुमन सोलंकी के साथ मुख्य डाकघर पहुंचे. यहां सुमन कंवर के नाम मुख्य डाकघर में खाता है, जिसे वह बंद करवाना चाह रहे थे. इसके लिए सुबह 11 बजे अपना भुगतान लेने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे और काउंटर पर वाउचर भी भर कर दे दिया, लेकिन 12.45 बजे तक भुगतान नहीं हुआ.