चित्तौड़गढ़. उत्तर प्रदेश के गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार अपरान्ह विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग का (Raja Bhaiya Visit Chittorgarh Fort) भ्रमण किया. दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों के सामने उन्होंने फोटो भी खिंचवाए और दुर्ग भ्रमण के लिए आए लोगों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग के इतिहास को ऐतिहासिक बताया.
जानकारी में सामने आया कि उत्तरप्रदेश के गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शनिवार दोपहर में चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे. इसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं थी. यूपी के विधायक सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के साथ आये थे. विधायक ने दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग पर मीरा मंदिर, विजय स्तंभ पद्मिनी महल सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया.