राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Raja Bhaiya Visit Chittorgarh Fort: यूपी के विधायक राजा भैया ने चित्तौड़ दुर्ग का किया भ्रमण, बोले- खूब सुनी हैं महाराणा प्रताप और मेवाड़ की गाथाएं - Chittorgarh news

उत्तर प्रदेश के गोंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शनिवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग (Raja Bhaiya Visit Chittorgarh Fort) का भ्रमण किया. उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग पर मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, पद्मिनी महल सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और इसे ऐतिहासिक बताया.

Raja Bhaiya Visit Chittorgarh Fort
यूपी विधायक राजा भैया पहुंचे चित्तौड़गढ़

By

Published : Dec 18, 2021, 6:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. उत्तर प्रदेश के गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार अपरान्ह विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग का (Raja Bhaiya Visit Chittorgarh Fort) भ्रमण किया. दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों के सामने उन्होंने फोटो भी खिंचवाए और दुर्ग भ्रमण के लिए आए लोगों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग के इतिहास को ऐतिहासिक बताया.

जानकारी में सामने आया कि उत्तरप्रदेश के गोंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शनिवार दोपहर में चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे. इसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं थी. यूपी के विधायक सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के साथ आये थे. विधायक ने दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग पर मीरा मंदिर, विजय स्तंभ पद्मिनी महल सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया.

यूपी विधायक राजा भैया पहुंचे चित्तौड़गढ़

पढ़ें.Raje in Bharatpur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा- मुझे भगवान ने सबसे अमूल्य जनता का प्यार दिया इसलिए जनता रूपी 33 कोटि देवी-देवताओं को प्रणाम

यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा केवल दर्शन व भ्रमण के लिए था. उन्होंने आगे कहा कि वे और उनके साथ आए सभी लोग दुर्ग पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमारे यहां पर महाराणा प्रताप और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास की गाथाएं सुनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि वे यहां आकर दर्शन प्राप्त कर सके हैं. चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वह बोले कि आप सबकी प्रार्थनाओं से इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details