राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः बेमौसम बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, अफीम किसानों का हाल बेहाल

चित्तौड़गढ़ के कपासन में दों दिन से अचानक हो रहे मौसम परिवर्तन से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. गुरुवार शाम मौसम के बदले मिजाज के चलते क्षेत्र में कहीं रूक-रूक कर तो कहीं धीमी गति से हुई बारिश ने अफीम किसानों की नींद उड़ा दी है.

rajasthan news, farmers in Chittorgarh, Chittorgarh news, अफीम किसानों का हाल बेहाल, चित्तौड़गढ़ में बिगड़ा मौसम
किसानों का हाल बेहाल

By

Published : Mar 6, 2020, 10:12 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में पिछले 3 माह से लगातार दिन रात एक कर कड़ी मेहनत के साथ अफीम की फसल तैयार करने के बाद गुरुवार को हुई बारिश और तेज हवाओं से अफीम किसानों को रोने के लिए मजबूर कर दिया है. सबसे बड़ी समस्या उन काश्तकारों को हो रही है, जिन्होंने गुरुवार दोपहर में अफीम के डोडे में चीरा लगाया और बिन मौसम बरसात के चलते अफीम के डोडे पर चीरा लगाने के बाद निकलने वाला दूध धुलकर जमीन पर गिर गया. वहीं तेज हवाओं से पूरी फसल जमीन पर बिछौना हो गई है.

किसानों का हाल बेहाल

किसानो का कहना है कि पहले ही डोडा चुरा की खरीद नहीं होने से हम परेशान है, अब मौसम ने भी हमें बर्बादी के कगार पर ला दिया है. मौसम परिवर्तन से उत्पादन में भी भारी गिरावट आयेगी. जिससे अफीम काश्तकारों को विभागीय नियमों के अनुसार रकबा पूर्ति के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. क्योंकि बारिश के पानी की बूंदों से जहां अफीम के दूध में पानी की मात्रा बढ़ेगी, वहीं उच्च क्वालिटी की अफीम संग्रहण में समस्या आएगी. जिसके चलते अफीम लाइसेंस कटने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है.

जयपुर में मौसम ने बदली रंगत

जयपुर में मौसम में आए बदलाव से जयपुर के रेनवाल सहित क्षेत्र में शुक्रवार को हवाओं ने मौसम की रंगत बदल दी है. सुबह अचानक मौसम में बदलाव आया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ तुफानी बारिश होने लगी. झमाझम बारिश के साथ करीब 5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

मौसम ने बदली रंगत

पढ़ेंःसरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री

वहीं अचानक आई विपदा से किसानों की आह निकल आई. वहीं बारिश से जगह जगह आम रास्तों में पानी भर गया. तुफानी बारिश से खेतों में फसले पसर गई और ओलों से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं दिनभर रूक-रूक कर बारिश होती रही.

सीकर के फतेहपुर में बिगड़े मौसम ने मचाई तबाही

फतेहपुर (सीकर). दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान और आस-पास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बनने के चलते अंचल में बिगड़े मौसम ने शुक्रवार को जमकर तबाही मचाई. अल सुबह से ही मौसम खराब हो गया था. कभी तेज रफ्तार हवा तो कभी बरसात से जनजीवन अयस्त व्यस्त हो गया. वहीं कई इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई.

बिगड़े मौसम ने मचाई तबाही

रोलसाहबसर में करीब आधे घंटे तक ओले गिरे. साथ ही तेज बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया. कई गांवो में खड़ी फसलें आड़ी पड़ गई. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई. पकने के समय अन्नदाता की फसलें खराब हो जाने से अन्नदाता के चेहरे पर निराशा के भाव छा गए है. तेज चली से कई जगह पेड़ गिरें और कई जगह तार टूट गए.

पढ़ेंःSMS हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, नई तकनीकी से कैंसर का इलाज कर महिला को दी नई जिंदगी

इसलिए बिगड़ रहा मौसम-

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान और आस-पास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके कारण अरब सागर से प्रर्याप्त नमी का मिल जाना और पूर्वी हवाओं के राजस्थान और आसपास के इलाकों में टकराने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर, ऊपरी हवाओं में कम हवा के दबाव का परिसंचरण और एक टर्फ के बनने से मौसम में बदलाव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details