चितौड़गढ़ (कपासन).बेमौसम बारिश से किसानों को अफीम की खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार रात से तेज हवाओं के साथ ओले गिरने से अफीम की खेती में भारी नुकसान हुआ.
अफीम की फसल में चीरा लगा गाय है. डोडो के फट जाने से पोस्त दाने बाहर निकल गए हैं. जिससे पूरी फसल चौपट हो गई है. किसानो को नारकोटिक्स विभाग में दिए जाने वाले अफीम दुध की गुणवत्ता पर भी खासा असर पडेगा.
अफीम की फसल को शैशवा अवस्था से लेकर पकने तक विभिन्न प्रकार के प्रकोपो शीत लहर, मौसमी बिमारियो पशु पक्षियो से बचाव के लिये तरह तरह के जतन कर फसल को बचाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है. लेकिन अतिवृष्टी और ओलावृष्टी की इस मार से बचने का अभी कोई उपाय नहीं निकाल पाया है.