चित्तौड़गढ़.शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गत रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया. मृतक एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगबीर सिंह के अनुसार केसरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राण सिंह पुत्र हरि सिंह नाइट ड्यूटी होने से रात 8 बजे बाइक लेकर फैक्ट्री पहुंचा था. इस दौरान रास्ते में सावा और आदित्य सीमेंट फैक्ट्री के बीच जोरावर सिंह जी का खेड़ा रास्ते पर उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. उधर से निकलते राहगीरों ने यह देख कर एंबुलेंस को सूचना दी. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दरमियान उसकी मौत हो गई.