चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के महिला और बाल चिकित्सालय के शिशु पालना गृह में शुक्रवार रात एक बार फिर किलकारी गूंजी. अज्ञात लोग एक छोटी बच्ची को पालने में छोड़कर चले गए. इस बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है.
पालना घर में नवजात को छोड़कर गए अज्ञात जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात महिला और बाल चिकित्सालय के पालना गृह में अज्ञात लोग बच्ची को छोड़ गए थे. बच्ची को रखते ही कुछ सेकंड में पालने की घंटी बजी, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात यशोदा सुशीला जयसवाल दौड़ कर पहुंची और बच्ची को तुरंत शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया. इसके बाद इसकी जानकारी चिकित्सक को दी. ़
यह भी पढ़ें- स्पेशल : भीलवाड़ा में महिला सरपंच ने घूंघट की ओट में संभाला पदभार
डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रात को ही बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. बच्ची का वजन लगभग 2 किलो 200 ग्राम है,जो कि नार्मल वजन से थोड़ा सा कम है.ऐसे में बच्ची के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
वहीं, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंची और बच्ची के स्वास्थ की जानकारी ली. सुशीला लड्ढा ने बताया कि, जब बच्ची को जब पालना गृह में छोड़ गए थे, तो उसने अच्छे कपड़े पहन रखे थे और नाभि पर धागा बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि यह साल का चौथा मामला है, जिसमें पालना गृह में नवजात मिली हो