चित्तौड़गढ़.जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले रोलाहेड़ा गांव में बुधवार रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक परिवार पर हमला करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें बदमाशों ने तकरीबन 4 तोला वजनी सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए. वहीं हमले में भाई-बहन घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया के समीप स्थित रोलाहेड़ा गांव में यह घटना हुई है. यहां गांव में बीती रात करीब 12:30 बजे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भैरूलाल जाट के घर में घुस गए. जहां पीड़ित भैरूलाल जाट और इसकी बहन लेहरीबाई के साथ बदमाशों ने धारदार हथियारों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.