राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Unknown dead body found in Chittorgarh

चितौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के अभयपुर घाटा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा (Unknown dead body found in Chittorgarh) गया. पुलिस के अनुसार शव काफी पुराना है. इसके चलते मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है. मौके पर पोस्टमार्टम करवा, शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

Unknown dead body found in Chittorgarh
जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 4, 2022, 5:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना अंतर्गत समीपवर्ती अभयपुर घाटा क्षेत्रों के जंगलों में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल (Unknown dead body found in Chittorgarh) गई. पुलिस जांच कर रही है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या हुई या जंगली जानवरों ने शिकार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, किसी राहगीर ने खबर दी कि अभयपुर घाटा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा है. कोतवाली थाने के सहायक पुलिस अधीक्षक भूरसिंह मौके पर पहुंचे और शव को देखा. लेकिन शव ज्यादा पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो पाई. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. इधर शव पुराना होने के चलते मौके पर ही पोस्टमार्टम करवा कर शव मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस के अनुसार मृतक जंगली जानवरों का शिकार हुआ या फिर किसी ने उसकी हत्या की, इस बारे में जांच की जाएगी. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ें:पुष्कर: सावित्री मंदिर के पास जंगल में मिली युवती की लाश, परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details