चित्तौड़गढ़.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से वार्ता की. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने चित्तौड़ दुर्ग पर कालिका माता और श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन भी किए.
पत्रकार बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया कि देश में 18 प्रतिशत जनसंख्या पर मात्र 4 प्रतिशत पानी की उपलब्धता है, जो बहुत ही चिंतनीय है और इसके लिए हमें वातावरण बदलना होगा. इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन हो तभी हम जल समृद्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत हमने ऐसे 31 लिंक की पहचान की है और इनमें से पांच की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है. उन्होंने जल संरक्षण के लिए राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करें.
सीएए व एनआरसी पर बनी भ्रम की स्थिति पर उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग काल्पनिक भय बता कर मजहब के आधार पर देश को बांटने का बड़ा अपराध और महा पाप कर रहे हैं. उन्होंने बढ़ती मंहगाई पर कहा कि ऐसा वैश्वीकरण के चलते हो रहा है, फिर भी मोदी सरकार ने मंहगाई को रोका हुआ है.राजस्थान में बजरी व नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के साथ महिला अपराधों में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है जो राज्य सरकार की असफलता का द्योतक है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे कालिका माता मंदिर...