राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को यकीन, SC ST अत्याचार प्रदेश में बनेगा सत्ता परिवर्तन का आधार

चित्तौड़गढ़ में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से शनिवार को एससी-एसटी पर अत्याचार मुद्दे को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने गहलोत सरकार को जमकर (Virendra Kumar targets Gehlot government) कोसा. दावा किया कि प्रदेश में हो रही यही ज्यादतियां सत्ता परिवर्तन का आधार बनेंगी.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

By

Published : Sep 4, 2022, 7:16 AM IST

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से शनिवार को भारत बाग में एससी-एसटी पर अत्याचार के मुद्दे पर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ (SC ST Seminar In Chittorgarh). इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने एससी-एसटी अत्याचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को जमकर (Virendra Kumar targets Gehlot government ) घेरा. उन्होंने कहा कि यह अत्याचार ही राज्य सरकार को डुबोने का आधार बनेगा. उन्होंने आश्चर्य जताया कि आजादी के 75 साल बाद भी इस प्रकार के हालात हैं जो सोचने को मजबूर करते हैं.

परिवर्तन विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देगा: उन्होंने कहा कि बिंदोली के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारना, झंडा लगाने पर पीट-पीटकर मार देना यह सब राजस्थान में ही संभव है. लेकिन अब बहुत हो गया है. वीरेंद्र कुमार ने कहा इस सम्मेलन में आए सैकड़ों लोगों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब यह वर्ग खामोश नहीं बैठेगा और यही परिवर्तन अगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को बदल देगा.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का बयान

पढ़ें:MBC आरक्षण को नौवीं अ​नुसूची में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं, राजस्थान में केंद्र की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ : केंद्रीय मंत्री

एससी एसटी को दबाने का काम कर रहे सीएम: इससे पहले पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने भी इसी मुद्दे पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया कि वह एससी-एसटी और कुचले हुए लोगों को दबाने का काम कर रहे हैं. इसके संबंध में उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए. उन्होंने समाज में एससी-एसटी की अहमियत बताते हुए कहा मुगलों ने खूब जुल्म ढाए लेकिन हम लोगों ने धर्म परिवर्तन नहीं किया और हिंदू समाज की ढाल बन कर खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details