चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से शनिवार को भारत बाग में एससी-एसटी पर अत्याचार के मुद्दे पर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ (SC ST Seminar In Chittorgarh). इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने एससी-एसटी अत्याचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को जमकर (Virendra Kumar targets Gehlot government ) घेरा. उन्होंने कहा कि यह अत्याचार ही राज्य सरकार को डुबोने का आधार बनेगा. उन्होंने आश्चर्य जताया कि आजादी के 75 साल बाद भी इस प्रकार के हालात हैं जो सोचने को मजबूर करते हैं.
परिवर्तन विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देगा: उन्होंने कहा कि बिंदोली के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारना, झंडा लगाने पर पीट-पीटकर मार देना यह सब राजस्थान में ही संभव है. लेकिन अब बहुत हो गया है. वीरेंद्र कुमार ने कहा इस सम्मेलन में आए सैकड़ों लोगों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब यह वर्ग खामोश नहीं बैठेगा और यही परिवर्तन अगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को बदल देगा.