चित्तौड़गढ़. 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार देर रात को हुआ. इसमें पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेला गया. जिसमें कर्नाटक टीम ने जीत हासिल की. वहीं, महिला वर्ग में भारतीय रेलवे को हरा कर, केरला की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की. महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की टीम रही.
इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला वर्ग की विजेता टीम को पुरस्कृत किया. ठाकुर ने मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ में इनडोर स्टेडियम बनकर रहेगा. अब यह मेरी जिम्मेदारी हैं कि यहां इनडोर स्टेडियम बने. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया.