राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से मिलेगी विकास को गति: सांसद सी पी जोशी - Chittorgarh MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम 6 बजे कैबिनेट का विस्तार करेंगे. राजस्थान से अर्जुनराम मेघवाल, राहुल कस्वा के साथ चित्तौड़गढ़ से सांसद चंद्रप्रकाश जोशी का नाम भी चर्चाओं में है. चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने कहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार से विकास को गति मिलेगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार, Union Cabinet expansion, Chittorgarh News
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से मिलेगी विकास को गति

By

Published : Jul 7, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:41 PM IST

चित्तौड़गढ़: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet expansion) को लेकर सांसद सी पी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर ढंग से काम करेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर उनके पास कोई निर्देश नहीं है. लेकिन मेवाड़ क्षेत्र से संगठन और जनता में सीधी पकड़ रखने वाले जोशी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर गर्म है.

संसदीय क्षेत्र से सांसद चंद्रप्रकाश जोशी कुशल वक्ता और संगठन में अच्छी पकड़ को लेकर जाने जाते हैं. जोशी का राजनीतिक करियर भाजपा जिलाध्यक्ष से शुरू हुआ था. लंबे समय तक जिले की कमान संभाल कर संगठन को मजबूती देने के बाद चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी को लेकर चर्चा में आए थे. लेकिन उस समय उन्हें टिकट देने के बजाय चंद्रभान सिंह को टिकट दिया गया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से मिलेगी विकास को गति: सांसद जोशी

पढ़ें:मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले सांसद रामचरण बोहरा दिल्ली हुए रवाना.. यह है वजह

साल 2014 में जीता लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दौरान संघ की नजदीकियों और ब्राह्मण समीकरण साधने के लिए भाजपा ने चंद्रप्रकाश जोशी पर दांव खेला था. 2014 लोकसभा चुनाव में जोशी ने जीत दर्ज कर जनता में अपनी पकड़ साबित की थी.

दूसरी सबसे बड़ी जीत

साल 2018 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जोशी पर ही दांव खेला. जोशी ने राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कराते हुए चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बना दिया था.

मंत्री बनने की दौड़ में शामिल!

पढ़ें:मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : राजस्थान से राहुल कस्वां और दीया कुमारी समेत इन नामों पर रहेंगी सबकी निगाहें

संगठन में भी अच्छी पकड़

लगातार केंद्र से विकास कार्य करवा कर जोशी संसदीय क्षेत्र में आमजन में भी गहरी पैठ रखते हैं. संगठन की बात की जाए तो भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद जोशी ने संगठन में भी अपनी बेहतर पकड़ साबित की है.

मंत्री बनने की दौड़ में शामिल!

केंद्रीय मंत्रिमंडल के पिछले विस्तार के दौरान मेवाड़ को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठने के दौरान भी जोशी का नाम मंत्री पद की दौड़ में आगे था. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में मेवाड़ को प्रतिनिधित्व मिलेगा और मंत्री के रूप में चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी को मंत्री पद दिया जा सकता है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details