चित्तौड़गढ़: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet expansion) को लेकर सांसद सी पी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर ढंग से काम करेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर उनके पास कोई निर्देश नहीं है. लेकिन मेवाड़ क्षेत्र से संगठन और जनता में सीधी पकड़ रखने वाले जोशी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर गर्म है.
संसदीय क्षेत्र से सांसद चंद्रप्रकाश जोशी कुशल वक्ता और संगठन में अच्छी पकड़ को लेकर जाने जाते हैं. जोशी का राजनीतिक करियर भाजपा जिलाध्यक्ष से शुरू हुआ था. लंबे समय तक जिले की कमान संभाल कर संगठन को मजबूती देने के बाद चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी को लेकर चर्चा में आए थे. लेकिन उस समय उन्हें टिकट देने के बजाय चंद्रभान सिंह को टिकट दिया गया था.
पढ़ें:मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले सांसद रामचरण बोहरा दिल्ली हुए रवाना.. यह है वजह
साल 2014 में जीता लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के दौरान संघ की नजदीकियों और ब्राह्मण समीकरण साधने के लिए भाजपा ने चंद्रप्रकाश जोशी पर दांव खेला था. 2014 लोकसभा चुनाव में जोशी ने जीत दर्ज कर जनता में अपनी पकड़ साबित की थी.
दूसरी सबसे बड़ी जीत