चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के व्यस्ततम इलाके चेतक मार्केट में शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को कुचल (Uncontrolled truck hit dozen people in Chittorgarh) दिया. अचानक हुए हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. लोग घायलों को लेकर अस्पताल दौड़ पड़े. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत करीब 12 लोग घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से ट्रोला एक पोकलेन मशीन लेकर आ रहा था. फेस टू चौराहे से ही चालक तेज रफ्तार से ट्रोले को चला रहा था. चेतक मार्केट घाटी पर उसने एक बोलेरो समेत आधा दर्जन वाहनों और एक दर्जन लोगों को चपेट में ले लिया. एक-एक करके चपेट में ले रहा ट्रॉला नियाज होटल के सामने ट्रांसफार्मर के समीप पलट गया. ट्रोले के नीचे एक कार दब गई. ट्रोला पलटते ही केबिन अलग हो गया. चालक यहीं नहीं रुका, केबिन को लेकर रवाना हो गया. पुराने आरएपीपी बस स्टैंड के समीप उसने तीन बाइकों को टक्कर मारी. इस दौरान लोग भी उसके पीछे दौड़े और कोटा बेरियल पर उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल जाटव समेत पूरा चिकित्सा स्टाफ अस्पताल बुला लिया गया. उपचार के दौरान एक घायल गोवर्धन सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. उधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और जेसीबी और क्रेन की सहायता से पलटे ट्रोले को सीधा करवाया. ट्रोले के नीचे फंसी कार को भी बाहर निकला गया. गनीमत यह रही कि कार में कोई सवार नहीं था.