राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : बेकाबू होकर पलटी कार, एक की मौत...परिवार के चार लोग जख्मी - Chittorgarh car overturns

भूपालसागर इलाके में एक कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा, Chittorgarh road accident, Chittorgarh car overturns
लूणेरा गांव के पास कार बेकाबू होकर पलटी

By

Published : Dec 21, 2020, 9:59 PM IST

चित्तौड़गढ़.भूपालसागर इलाके में लूणेरा गांव के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई. कार में एक ही परिवार के लोग थे. ये लोग उत्तर प्रदेश के महू के रहने वाले हैं. परिवार के अधिकतर लोग ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं.

हुए हादसे में रामस्नेही नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपखण्ड क्षेत्र के लूणेरा गांव के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई. भूपालसागर थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि रामस्नेही बैरवा उत्तर प्रदेश महू का रहने वाला था. वह अपने बेटे लवकुश और पत्नी के साथ ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. रामस्नेही और उसका परिवार भूपालसागर आया था. ये लोग सुबह कार से सांसेरा गांव स्थित ईंट-भट्टे पर पहुंचे थे. जहां से गुड्डू, अंशु और बेला को लेकर सभी लोग भूपालसागर लौट रहे थे. रास्ते मे लूणेरा गांव के पास कार का संतुलन बिगड़ गया. कार में सवार रामस्नेही अलावा गुड्डू, अंशु और बेलादेवी को गम्भीर चोटें आयी.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में नकबजनी की वारदात का खुलासा, 2,51,000 रुपये नकद और जेवरात के साथ दो गिरफ्तार

सभी घायलों को भूपालसागर सरकारी चिकित्सालय लाया गया. उपचार के दौरान रामस्नेही की मृत्यु हो गयी. अन्य सभी घायलों को चित्तौड़गढ़ राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details