राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः ट्रॉले से टक्कर के बाद धू-धू कर जली कार, बच गईं 5 जिंदगियां - कार में आग

चित्तौड़गढ़ में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया. जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर रास्ते में पलट गई और देखते ही देखते कार में आग लग गई. गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

राजस्थान न्यूज, chittaurgarh news
ट्रॉले से टक्कर के बाद धू-धू कर जली कार

By

Published : Sep 20, 2020, 8:55 PM IST

चितौड़गढ़.जिले में कोटा फोरलेन मार्ग पर रविवार को दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि आग फैलती उससे पहले ही इसमें सवार पांच व्यक्ति बाहर निकल गए. जिससे पांचों की जान बच गई. थोड़ी सी देर हो जाती या कोई अंदर फंस जाता तो शायद किसी की जान चली जाती. बेगूं थाना पुलिस ने दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया. हादसे में कार में सवार लोगों को मामूली खरोच आई है.

ट्रॉले से टक्कर के बाद धू-धू कर जली कार

बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि ये हादसा जिले के बेगूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेनाल तिराहे के समीप हुआ है. इसमें कार पलटने के बाद लगी आग से अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा से पांच साथी जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोगों को मामूली चोट लगी थी. ऐसे में सभी बाहर निकल गए और निकट स्थित एक होटल पर पहुंचे.

वहीं, हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और देखते ही देखते पूरा वाहन जल गया. हादसे की जानकारी मिलने पर बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल बुला कर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई.

पढ़ें -चितौड़गढ़: पुलिस ने वर्षों से जब्त किए गए मादक पदार्थों को किया नष्ट

बताया जा रहा है कि ये कार तेज गति में थी और एक ट्रॉले को ओवरटेक किया. इसी दौरान ये असंतुलित हो गई और ट्रोले से टकरा कर सड़क किनारे पलट गई. इसमें भीलवाड़ा के सांगानेर निवासी लाखन जाट, पिंटू माली, छापरी निवासी गोविंद जाट, शंकर जाट और शंकर पुत्र नानूलाल जाट सवार थे. इन सभी को मामूली खरोंचे आई है. हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची है लेकिन किसी को हॉस्पिटल ले जाने की नौबत नहीं आई. घटना को लेकर किसी ने पुलिस थाने में फिलहाल प्रकरण दर्ज नहीं कराया है. वहीं हादसा होने के कारण एक बार तो मौके पर अफरा तफरी मच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details