चित्तौड़गढ़.उदयपुर संभाग की आईजी बिनीता ठाकुर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस दौरान जिला परिषद के पुराने सभा भवन में शुरू हो रही अभय कमांड सेंटर का अवलोकन किया. उन्होंने योजना की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ दोनों मौजूद रहे. अभय कमांड योजना का शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तौर पर शुभारंभ करेंगे.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर काफी देरी से शुरू हुआ है. हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर की पहल के बाद अभय कमांड योजना के लिए जिला परिषद का पुराना सभा भवन दिया था. ऐसे में सभा भवन में अभय कमांड की यूनिट स्थापित कर दी है. साथ ही चित्तौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम भी इसके साथ बुधवार को शिफ्ट किया गया है. इस अभय कमांड योजना का प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है.
योजना को लेकर ही उदयपुर आईजी बिनीता ठाकुर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने अभय कमांड योजना सेंटर का अवलोकन किया. उन्होंने अभय कमांड योजना की बारीकी से जानकारी ली. जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अभय कुमार योजना के लिए 90 कैमरे लगाए गए हैं. इसके माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहे, गली मोहल्ले आदि कवर होंगे. सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से ये महत्वपूर्ण होंगे.