राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ः बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, दो गंभीर घायल उदयपुर रेफर - चितौड़गढ़ न्यूज

चितौड़गढ़ में कोटा मार्ग पर एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप की तलाश शुरू कर दी है.

bike and pickup collision in Chittorgarh , चितौड़गढ़ में सड़क हादसा
चितौड़गढ़ में सड़क हादसा

By

Published : Dec 3, 2019, 2:28 PM IST

चितौड़गढ़. शहर के निकट कोटा मार्ग पर मानपुरा के समीप मंगलवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चितौड़गढ़ में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के मानपुरा निवासी देवीलाल रेगर अपने यहां आए मेहमान को छोगालाल रेगर को छोड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आ रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि मानपुरा के निकट पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे उछल कर दोनों दूर जा गिरे.

ये पढ़ेंः टोंकः 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा- राजस्थान से भागने की फिराक में था

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. जिसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुवे तत्काल चिकित्सकों ने उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बाइक जप्त कर ली है जबकि पिकअप चालक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details