चितौड़गढ़. शहर के निकट कोटा मार्ग पर मानपुरा के समीप मंगलवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के मानपुरा निवासी देवीलाल रेगर अपने यहां आए मेहमान को छोगालाल रेगर को छोड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आ रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि मानपुरा के निकट पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे उछल कर दोनों दूर जा गिरे.