राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: शहर में घूम-घूमकर गांजे की पुड़िया बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

चितौड़गढ़ में जिला विशेष टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध गांजा परिवहन करते व बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से एक किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे के संबंध में इनसे पूछताछ जारी है.

By

Published : Sep 25, 2020, 4:12 PM IST

चितौड़गढ़ की खबर नशे का कारोबार गांजे की पुड़िया अवैध गांजे की पुड़िया चितौड़गढ़ कोतवाली थाना क्राइम न्यूज मादक पदार्थ News of Chittorgarh  Drug trade    Sheepshead    Illegal hemp    Chittorgarh Kotwali Police Station  Crime news  Intoxicant
गांजे की पुड़िया बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

चितौड़गढ़.अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान जिला विशेष टीम के सदस्य रामावतार को मुखबिर से सूचना मिली की चितौड़शहर में दो व्यक्ति स्कूटी पर घूम रहे हैं. इनके पास गांजा होने की संभावना है. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम ने थाना कोतवाली को सूचना दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कार्यवाहक थाना प्रभारी, थाना कोतवाली करनाराम मय जाब्ता ने पर्ल हॉस्पिटल से कुंभा नगर रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान फाटक की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जो जाब्ता को देखकर गली की तरफ स्कूटी घुमाकर भागने लगे. पुलिस जाब्ता ने दोनों को घेरा देकर पकड़ा और नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम राजूलाल धोबी पुत्र उदयलाल निवासी सांगानेर, थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा, किशन पुत्र कैलाश कीर निवासी तेजाजी चौक सांगानेर, थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा होना बताया.

यह भी पढ़ें:मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर स्कूटी चालक के कंधे पर लटके बैग में गांजा पाया गया, जिसका तौल करने पर एक किलो 500 ग्राम निकला. गांजा रखने के संबंध में राजू धोबी और किशन कीर से लाइसेंस के बारे में पूछने पर उसने कोई भी अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया. इस पर गांजे को कर दोनों आरोपियों को अवैध परिवहन करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से मिली स्कूटी को भी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा भीलवाड़ा से लाए हैं. दोनों आरोपियों ने बताया कि गांजे को चितौड़शहर में गांजा पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इधर-उधर घूमकर बेचने का काम करते है. थाना कोतवाली में दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर पूछताछ जारी है. आगे की जांच थानाधिकारी तुलसीराम द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details