चितौड़गढ़.अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान जिला विशेष टीम के सदस्य रामावतार को मुखबिर से सूचना मिली की चितौड़शहर में दो व्यक्ति स्कूटी पर घूम रहे हैं. इनके पास गांजा होने की संभावना है. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम ने थाना कोतवाली को सूचना दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कार्यवाहक थाना प्रभारी, थाना कोतवाली करनाराम मय जाब्ता ने पर्ल हॉस्पिटल से कुंभा नगर रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान फाटक की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जो जाब्ता को देखकर गली की तरफ स्कूटी घुमाकर भागने लगे. पुलिस जाब्ता ने दोनों को घेरा देकर पकड़ा और नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम राजूलाल धोबी पुत्र उदयलाल निवासी सांगानेर, थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा, किशन पुत्र कैलाश कीर निवासी तेजाजी चौक सांगानेर, थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा होना बताया.