चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया जी में मंगलवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य अचेत हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार खरगोन ढाकल गांव से कुछ युवक एक पिकअप से दर्शन के लिए 25 जुलाई को खाटू श्याम के लिए रवाना हुए थे. दर्शन के लिए जा रहे कुल 18 लोग थे. जो कि मध्य प्रदेश के खरगोन से खाटूश्याम जी जा रहे थे. रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद सोमवार की शाम को सांवरिया जी पहुंचे, जहां इन लोगों ने खाना बनाया. खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. इसी दौरान 18 में से 5 को जी मचलने, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. जिसके बाद रुपेश गुर्जर की तबीयत खराब होने पर उसे लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया.
दो युवकों की फूड प्वाइजनिंग से मौत इसी दौरान नरेंद्र गुर्जर की भी तबीयत बिगड़ गई. दोनों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. वहीं नीलेश, ईश्वर और जय बिरला को भी गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें.प्रेम-प्रसंग के चलते फूफा और नाबालिग भतीजी ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
सूचना पर मंडफिया पुलिस थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद्र पुलिस बल के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और उनके साथियों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर चित्तौड़गढ़ बुलाया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी. इस बीच पता चला है कि कुछ युवकों ने कल रात शराब भी पी थी लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इनकी मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग है या फिर कुछ और, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.