चित्तौड़गढ़. 1 जून को अंतरर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस और ग्लोबल पेरेंट्स डे है. दोनों के लिहाज से सोमवार को चित्तौड़गढ़ से बेहद सुखद खबर आई है. जिले की सबसे छोटी दो साल की कोरोना मरीज ने इसे हराकर जंग जीत ली है.
पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है, क्योंकि इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है. 1 जून को अंतरर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के माहेश्वरी मोहल्ले में रहने वाली दो साल की सावी ने कोरोना को हरा फाइटर के रूप में उभरी है. सावी की इस जंग में उसके परिवार का और मुख्य रूप से दादी का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. सावी लगभग 27 दिनों बाद घर लौटी तो सावी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, उसके आने से फिर घर में रौनक लौट आई. जिसके बाद अपनी लिटिल फाइटर के जीत पर घरवालों ने घर को पूरी तरह से सजाया. उसके बाद केक काटकर सावी की जीत का जश्न मनाया गया.
आसान नहीं था कोरोना से जंग
यह जंग न ही सावी के लिए और ना उसके परिवार के लिए आसान थी. कोरोना पॉजिटिव होने के 27 दिनों बाद 4 मई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. दुनिया भर में हजारों लोगों की जान ले चुके इस घातक वायरस ने जब इस मासूम को अपनी चपेट में लिया तो घर वालों का भी कलेजा कांप गया. सावी की मां बुरी तरह से डर गई.
यह भी पढ़ेंःअजमेर में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, 3 घायल
हालांकि, घरवाले आश्चर्यचकित थे कि घर में सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है तो सावी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 4 मई को मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत 13 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया. उसके संपर्क में आने वालों की भी जांच हुई. जिसके बाद एहतियातन उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया. 13 दिनों के बाद सावी 14 दिन और होम क्वॉरेंटाइन में रही.
27 दिन परिवार से दूर रही मासूम
जिसके बाद 2 साल की मासूम सावी 27 दिनों तक अपने माता-पिता सौरभ बोडाना और आकांक्षा बोडाना से दूर रही. यह समय सावी और परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहा. सावी मम्मी-पापा को याद कर कई दिनों तक रोई लेकिन उसकी दादी ने अपनी रोती पोती को देख हौसला नहीं खोया. सावी की दादी ने अपनी पोती के साथ रहकर उसका पूरा ध्यान रखा.