राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डम्पर ने बाइक में मारी टक्कर, सत्संग से लौट रहीं दो महिलाओं की मौत - Bike rider injured

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थानान्तर्गत एक तेज रफ्तार डंपर ने सत्संग से घर लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया.

डम्पर ने बाइक में मारी टक्कर, चित्तौड़गढ़ में हादसा , Death of two women,  Bike rider injured
चित्तौड़गढ़ हादसे में दो महिलाओं की मौत

By

Published : Apr 5, 2021, 12:09 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थानान्तर्गत आने वाले बिनोता के पास गांव लक्ष्मीपुरा के निकट मोड़ पर बाइक को एक तेज रफ्तार डम्पर ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर घायल को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया है.

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने बताया कि राशमी थानान्तर्गत फूटवाड़िया निवासी मुकेश पुत्र भैरूलाल नायक ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उसने बताया कि वह बिनोता के पास गांव लक्ष्मीपुरा में आयोजित सत्संग में परिवार सहित आया था. इसके समापन के बाद पुन: गांव लौटने के लिए उसकी मां मोहनीबाई को उसके गांव के हरचन्द्र नायक की बाइक पर बैठाकर रवाना किया. हरचन्द्र के साथ उसकी पत्नि चांदीबाई भी थी.

पढे़ं :सांचौर में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बाइक पर तीनों गांव के लिए लक्ष्मीपुरा से रवाना हुए. इस दौरान लक्ष्मीपुरा मोड़ पर रविवार पीछे से आए बिना नंबर वाले एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें मुकेश की मां मोहनीबाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई. अन्य दोनों घायलों का उपजिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में उपचार के दौरान हरचन्द्र की पत्नि चांदीबाई की भी मृत्यु हो गई. पुलिस ने दोनों मृत महिलाओं के शव के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए. पुलिस ने अज्ञात में डम्पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details