राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे वाहन चोरी, दो गिरफ्तार...चोरी के 21 वाहन बरामद - 21 stolen vehicles recovered

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी कर बेचते थे. उनके पास से 19 बाइकें और दो स्कूटर बरामद हुए हैं.

चोरी के 21 वाहन बरामद, चित्तौड़गढ़ पुलिस की कार्रवाई , Two vehicle theives arrested , Vehicle stolen for intoxication , 21 stolen vehicles recovered
वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 4:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 19 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटर और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. दोनों आरोपी नशे के आदि थे और नशे के सामान के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचते थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि 15 मार्च को अनिल पुत्र जमनालाल काबरा निवासी चित्रकूट कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने मित्र की स्कूटी लेकर जियाजी कबीर कॉलोनी निवासी बालमुकुंद जेथलिया के मकान पर गए थे. वहां स्कूटी बाहर खड़ी कर अनिल ने सामान रखने के लिए जैसे गेट खोला और सामान रखा तो पीछे से एक व्यक्ति आया और बैग सहित स्कूटी लेकर भाग गया. बैग में लैपटॉप, कागजात और चेक बुक भी रखी हुई थी. अनिल उसके पीछे दौड़ा लेकिन आरोपित भाग निकला. अनिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.

पढ़ें:अलवर: नीमराणा में करीब 6 लाख रुपए की अवैध देशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

उच्च अधिकारियों ने बढ़ती वाहन चोरियों को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया. टीम की ओर से दो आरोपियों सलीम मोहम्मद उर्फ रफीक पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी स्वरूपगंज, थाना हमीरगढ़, भीलवाड़ा हाल खुला बंदी शिविर जिला कारागृह, चितौडगढ़, राहुल गर्ग उर्फ सोनु पुत्र प्रहलादराय गर्ग निवासी सालवी मोहल्ला, सिंचाई नगर, कीरखेडा, थाना कोतवाली, चितौड़गढ को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कई अन्य वाहन चोरी की बात भी स्वीकार की.

पुलिस ने उनसे 19 मोटरसाइकिल, दो स्कूटर और एक लैपटॉप बरामद किया है. आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिलों से 11 वाहन प्रभु जाट पुत्र जगरूप जाट निवासी करतियास, थाना गंगरार को बेचा गया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे स्मैक पीने के आदी हैं जिसके चलते वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचते हैं और फिर नशा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details