चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शंभुपुरा पुलिस ने आज दो कार्रवाइयों में करीब 5,00,000 रुपये का डोडा चूरा पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई में दो कार को भी जब्त कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार चालक तस्करों से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि रविवार को शंभूपुरा थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक अध्यात्म गौतम की ओर से टीम गांव गिलुण्ड से घटियावाली जाने वाले मार्ग पर गोशाला के सामने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की. इस दौरान गिलुण्ड की तरफ से एक कार आई जिसका चालक नाकाबंदी स्थल से 50 मीटर पहले ही गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने चालक को दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सत्यनारायण (27) पुत्र गोविन्दराम गुर्जर थाना मांगलियावास जिला अजमेर बताया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सफेद-काले रंग के प्लास्टिक के 6 कट्टे भरे थेे जिसमें अवैध अफीम और डोडा चूरा पाया गया. इसका वजन कुल 125 किलोग्राम निकला. इस पर आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.