राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ा 5 लाख का डोडा चूरा, दो कार के साथ चालक गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 5 लाख का डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस दो कार के साथ आरोपी दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Two smugglers arrested with doda sawdust
Two smugglers arrested with doda sawdust

By

Published : Apr 9, 2023, 7:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शंभुपुरा पुलिस ने आज दो कार्रवाइयों में करीब 5,00,000 रुपये का डोडा चूरा पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई में दो कार को भी जब्त कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार चालक तस्करों से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि रविवार को शंभूपुरा थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक अध्यात्म गौतम की ओर से टीम गांव गिलुण्ड से घटियावाली जाने वाले मार्ग पर गोशाला के सामने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की. इस दौरान गिलुण्ड की तरफ से एक कार आई जिसका चालक नाकाबंदी स्थल से 50 मीटर पहले ही गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने चालक को दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सत्यनारायण (27) पुत्र गोविन्दराम गुर्जर थाना मांगलियावास जिला अजमेर बताया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सफेद-काले रंग के प्लास्टिक के 6 कट्टे भरे थेे जिसमें अवैध अफीम और डोडा चूरा पाया गया. इसका वजन कुल 125 किलोग्राम निकला. इस पर आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें.घर कमरे में सोती रहीं विधवा सास-बहू, 3 लाख कैश समेत 10 लाख की चोरी

इसी थाना क्षेत्र में एक दूसरी कार्रवाई में कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कार चालक को नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करते पकड़ा गया. पुलिस निरीक्षक अध्यात्म गौतमम ने बताया कि निम्बाहेड़ा की तरफ से एक कार तेज गति से आई जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन चालक नाकाबंदी तौड़कर चित्तोडगढ हाईवे की तरफ भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर चालक को गाड़ी के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने जोधपुर निवासी स्वरूप सिंह (23) गिरफ्तार किया है. कार से दो प्लास्टिक कट्टे में 25 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा पाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details