राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुर्गा मारने और बबूल का पेड़ काटने को लेकर विवाद, 3 जख्मी - two side fight over cutting up acacia tree in chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में मुर्गा मारने और बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद ने लाठी-भाटा जंग का रूप ले लिया और इसमें 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक गंभीर घायल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

two side fight over killing cock in chittorgarh,  two side fight in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में मुर्गा मारने और बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों विवाद

By

Published : Sep 8, 2020, 6:10 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में मुर्गा मारने और बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:जालोर : पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राज्य मार्ग पर स्थित गाडोलिया गांव में दो पक्षों के बीच मुर्गा मारने और बबूल का पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद एएसआई गणपत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पुलिस ने बताया कि हीरा, लेहरू और भैंरू घायल हो गए हैं. जिनमें से गंभीर रूप से घायल हीरा को सिर में चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. दूसरे घायलों को 108 एंबुलेंस से कपासन चिकित्सालय लाया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में सभी लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details