चित्तौड़गढ़.शहर सहित जिलेभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति सख्ती भी दिखा रहा है. उसी क्रम में बुधवार को बेगू नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की एक कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में आ गए हैं.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक और उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका दस्ते ने आज अचानक कस्बे के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान कृष्णा वस्त्रालय और त्रिलोक चन्द अनिल कुमार की कपड़े की दुकान में क्षमता से अधिक व्यक्ति पाए गए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी की जा रही थी. यह देख कर अधिकारियों ने हाथों हाथ कार्रवाई करते हुए दोनों ही दुकानों को अगले 24 घंटे के लिए सीज करने के आदेश दिए. कर्मचारियों ने मौके पर ही इसकी पालना करते हुए दुकानों को ताला लगाकर बंद करवा दिया.