चित्तौड़गढ़.शहर में पुलिस की ओर से बजरी माफियाओं पर लगाम कसते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी के साथ जब्त किए है. साथ ही दो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की सूचना पर खनिज विभाग के अधिकारी भी कोतवाली थाने में पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस सम्बंध में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले हुई अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह ने जाब्ते को शहर से गुजरने वाले ट्रैक्टर और ट्रकों पर नजर रखने को कहा. सोमवार सुबह बजरी से भरे दो ट्रैक्टर में बजरी परिवहन हो रहा था. जिन्हें रोक कर डिटेन कर थाने लाया गया और खनिज अभियंता को इस मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में नकली कीटनाशक बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर सौंपा
इस पर खनिज अभियंता ने 1 लाख 26 हजार चार सौ रूपये कम्पाउंड फीस आरोपित की. प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौडगढ़ कोतवाली पुलिस ने दो ट्रैक्टर टॉली जब्त की थी और ट्रैक्टर चालक कालू पुत्र हीरालाल जाट और रतनलाल पुत्र रामलाल भील को डिटेन किया है.