चित्तौड़गढ़. जेल मुख्यालय के आदेश पर रविवार को प्रतापगढ़ टीम की ओर चित्तौड़गढ़ जेल की सघन तलाशी ली गई. उपकरणों की सहायता से ली गई तलाशी में जेल में दो अलग-अलग स्थानों पर छुपाए हुए कीपैड वाले दो मोबाइल बरामद हुए.
इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से जब्त रिपोर्ट बना ली गई है. मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. डीजी जेल राजीव दासोत के आदेश पर प्रदेश की जेलों में मोबाइल सहित अन्य निषेध सामग्री की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है. मुख्यालय के आदेश पर अब अलग-अलग जेल में बाहर की टीम से जांच करवाई जा रही है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जेल की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची.
इस टीम ने गहनता से चित्तौड़गढ़ जेल परिसर की तलाशी ली. टीम अपने साथ डीप सर्च डिटेक्टर लेकर आई थी. इसकी सहायता से गहनता से जेल परिसर में कोने-कोने की तलाशी ली गई. इस तलाशी में जेल की बैरक संख्या 4 में मोबाइल मिला. इसे बिजली के बोर्ड में छुपाया गया था. वहीं बैरक संख्या 5 के सामने स्थित बने शौचालय में भी मोबाइल मिला. यहां एक दीवार में सुराख बनाकर मोबाइल छिपाया गया था.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा