राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी की 12 बाइक बरामद, दो को किया गिरफ्तार - Thief arrested in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को मंगलवाड़ थाना पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 12 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Thief arrested in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में चोर गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 7:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 12 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. ये दुपहिया वाहन चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुराए गए थे. ऐसे में पुलिस ने चोरी के सभी दुपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

चोर गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पिछले 8 जनवरी को मंगलवाड़ चौराहा से एक बाइक चोरी हुई थी. इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जिसमें सामने आया कि चंदेरिया थाना क्षेत्र के भटवाड़ा कला निवासी प्रभुलाल पुत्र मांगीलाल बैरवा ने चोरी की है. जिस पर पुलिस ने प्रभु लाल बैरवा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने डूंगला थाना क्षेत्र के आलोद निवासी पूरन पुत्र रंगलाल जाट के साथ 12 वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की. इस पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी की सभी 12 बाइक बरामद की है. यह वाहन चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़, बड़ीसादड़ी, भदेसर व कपासन थाना क्षेत्र के अलावा उदयपुर जिले के भींडर, हिरण मंगरी सेक्टर 1 उदयपुर, सब्जी मंडी उदयपुर, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर महादेव, बांसवाड़ा से चोरी कर अलग-अलग जगह पर छिपाना पाया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी के सभी 12 वाहन बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details