चित्तौड़गढ़. जिले के मातृकुंडिया में रविवार को एक निर्माणाधीन मंदिर (Temple Under Construction) पर काम करने के दौरान पायड़ (बल्लियां) टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत (Two Laborers Died In Chittorgarh) हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. हताहत हुए मजदूर पाली जिले के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को राशमी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया.
राशमी थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मातृकुंडिया में जाट समाज की ओर से एक मंदिर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. यहां पर पाली जिले के मजदूर काम कर रहे थे. निर्माण सामग्री दूसरी और तीसरी मंजिल पर पहुंचाने के लिए पायड़ (लकड़ी की बल्लियां) लगाई हुई थी. रविवार को श्रमिकों निर्माण सामग्री ऊंचाई पर ले जाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान पायड़ टूट गई.