राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा और अवैध हथियार के साथ दो किलो 360 ग्राम अफीम जप्त - Opium smuggling in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक मकान में दबिश देकर 2 किलो 360 ग्राम अफीम जप्त की है. इसके साथ ही पुलिस को मौके से 16 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा और एक टोपीदार बंदूक भी बरामद हुई.

Opium caught in Chittorgarh, Opium smuggling in Chittorgarh,  Poppy smuggler caught in Chittorgarh
हथियार के साथ दो किलो 360 ग्राम अफीम जप्त

By

Published : Jan 5, 2021, 10:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की जिला स्पेशल टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 2 किलो 360 ग्राम अफीम जप्त की है. वहीं 16 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित, डोडा चूरा पीसने की चक्की और एक टोपीदार बंदूक भी मिली है. पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी मौके से भगने में कामयाब रहा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि होटल-ढाबों पर संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है. भादसोड़ा थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर स्थित होटल मां जीवानी पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई. होटल के पीछे की तरफ बने दिनेश जटिया नाम के शख्स के मकान पर दबिश दी.

दिनेश जटिया पुलिस जाप्ते को देखकर तुरंत ही मकान से खेतों की तरफ भाग गया. आरोपी घर में जब पुलिस की स्पेशल टीम ने तलाशी ली हो भारी मात्रा में अफीम और डोटा चूरा बरामद हुआ. मौके से एक सफेद रंग का कट्टा मिला जिसमें पिसा हुआ डोडा चूरा भरा था. मौके से डोडा चूरा पीसने की चक्की, एक कट्टे सिलने की मशीन, एक हैड सील पैकिंग मशीन और एक कोने में एक टोपीदार बन्दूक पड़ी हुई पायी गई.

ये भी पढ़ें:एईएन भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक साल बाद भी नहीं आया, धरने पर बैठे अभ्यर्थी

मौके से 16 किलो किलो डोडा चूरा, 2 किलो 360 ग्राम अफीम बरामद हुई है. आरोपी दिनेश के खिलाफ अवैध रूप से अफीम और डोडा चूरा और अवैध टोपीदार बंदूक अपने मकान में रखने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details