राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot in Chittorgarh : चाकू की नोंक किशोर से नकदी और आभूषण लूटकांड का खुलासा, दो बाल अपचारी डिटेन - चित्तौड़गढ़ में लूट मामले का पर्दाफाश

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कीर खेड़ा क्षेत्र में 20 दिन पहले किशोर को चाकू दिखाकर नकदी और आभूषण लूट की वारदात का खुलासा किया (Loot in Chittorgarh) है. पुलिस ने मामले में दो बाल अपचारी को हिरासत में लिया है.

Two juvenile detainees detained in loot case
कोतवाली थाना पुलिस

By

Published : Oct 29, 2022, 9:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली पुलिस ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में कीर खेड़ा में एक किशोर को चाकू दिखाकर घर से नकदी और सोने के आभूषण लूट की वारदात का खुलासा (Loot in Chittorgarh) किया. मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारी आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों बाल अपचारी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस अब दोनों बाल अपचारियों से वारदात का सामान किसे बेचा गया यह जानने का प्रयास कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार यश कॉलोनी कीर खेड़ा निवासी मीरा बाई पत्नी बाल किशन रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 20 दिन पहले वह अपने दो बड़े बेटों के साथ शहर से बाहर गई थीं. इस दौरान मकान पर उसका छोटा पुत्र युवराज अकेला था. उसके बाथरूम में नहाने के दौरान अचानक दो व्यक्ति मकान में घुस आए और युवराज के गले पर चाकू रखकर कहा कि तेरी मां काफी सोने के गहने पहनती है. तेरे माता पिता उदयपुर गए हैं. सारे गहने हमें सौंप दें अन्यथा मार देंगे. युवराज को डरा धमका कर वे घर से सोने के दो बिस्किट, 2 तोला सोने की रामनमी, चेन, सोने की बालियां और दस हजार रुपए चुरा ले गए.

पढ़ें:Chittorgarh Crime News : पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरी और लूट की वारदात का किया खुलासा, जानें पूरा मामला...

रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामले में विधि से संघर्षरत दो बालकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पूछताछ में दोनों ने इस वारदात के अलावा कुछ अन्य वारदात में सम्मलित होना भी बताया है. दोनो बाल अपचारियोंकी ओर से लूट की इन वारदातों का सामान किसे किसे दिया गया इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details