चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली पुलिस ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में कीर खेड़ा में एक किशोर को चाकू दिखाकर घर से नकदी और सोने के आभूषण लूट की वारदात का खुलासा (Loot in Chittorgarh) किया. मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारी आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों बाल अपचारी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस अब दोनों बाल अपचारियों से वारदात का सामान किसे बेचा गया यह जानने का प्रयास कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार यश कॉलोनी कीर खेड़ा निवासी मीरा बाई पत्नी बाल किशन रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 20 दिन पहले वह अपने दो बड़े बेटों के साथ शहर से बाहर गई थीं. इस दौरान मकान पर उसका छोटा पुत्र युवराज अकेला था. उसके बाथरूम में नहाने के दौरान अचानक दो व्यक्ति मकान में घुस आए और युवराज के गले पर चाकू रखकर कहा कि तेरी मां काफी सोने के गहने पहनती है. तेरे माता पिता उदयपुर गए हैं. सारे गहने हमें सौंप दें अन्यथा मार देंगे. युवराज को डरा धमका कर वे घर से सोने के दो बिस्किट, 2 तोला सोने की रामनमी, चेन, सोने की बालियां और दस हजार रुपए चुरा ले गए.