चित्तौड़गढ़.राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो हार्डकोर अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा. वहीं, पुलिस पकड़े गए हथियारों के संबंध में पूछताछ कर सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निंबाहेड़ा पुलिस को सफलता मिली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के अनुसार गुप्त सूचना पर निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल अमित कुमार, रतन सिंह, ज्ञान प्रकाश, सरिया राम की टीम ने नीमच हाईवे रोड जलिया फाटक पर नाकाबंदी की.
इस दौरान नीमच की ओर से आते ही बाइक सवार को रोकने का प्रयास (Crime in Chittorgarh) किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेरा डालकर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में इनके नाम मंडली जिला नवा शहर पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और जालंधर जिले के संदीप सिंह उर्फ रिक्की सिख के रूप में सामने आए. तलाशी लेने पर उनके पास दो पिस्टल और दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों का पंजाब से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया तो पता चला कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या और प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं.