चित्तौड़गढ़. डूंगला क्षेत्र के पालोद गांव में रविवार शाम जमीन विवाद में डेढ़ दर्जन लोगों ने हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर (Two groups clash in land dispute) दी. 7 से 8 लोग घायल हो गए. सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डूंगला थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह भाटी के अनुसार डूंगला निवासी किशनलाल तेली ने रिपोर्ट दी कि रविवार शाम वह भानाखेड़ी निवासी हीरालाल ब्राह्मण, डाड़म ब्राह्मण के साथ हीरालाल का ट्रैक्टर लेकर पालोद गए. जिसे डाड़म चला रहा था. वे लोग उसके पिताजी के नाम जमीन की जुताई के लिए गए थे. जुताई कार्य प्रारंभ किया ही था कि प्रेमचंद गायरी, लक्ष्मण गायरी, कालू लाल गायरी सहित करीब 20 लोग लट्ठ, कुल्हाड़ी, धारिया लेकर उसकी आराजियात में घुस गए और उन पर हमला बोल दिया. प्रेमचंद ने हीरालाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया, जिससे हीरालाल बेसुध होकर वहीं गिर गया.