चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा क्षेत्र के मरजीवी चौराहा पर सड़क हादसे में 2 जनों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायलों को जिला निम्बाहेड़ा चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. सभी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया.
जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र में मरजीवी चौराहा के निकट राज पैलेस के समीप बस व कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के आगे का हिस्सा बिखर गया. बुधवार सुबह नीमच की ओर से एक प्राइवेट बस निंबाहेड़ा की ओर आ रही थी. वहीं, एक लाल कलर की कार निंबाहेड़ा से नीमच की ओर जा रही थी. जैसे ही बस शहर की ओर घूमी, इसी दौरान कार बस के आगे के पहियों के पीछे जा घुसी. लोगों ने बस पर पथराव भी कर दिया.