राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मारुति वैन में लगी आग, दो बच्चे झुलसे..गंभीर हालत में उदयपुर रेफर - चित्तौड़गढ़ में मारुति वैन में लगी आग

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक मारुति में आग लग गई. जिसमें दो बच्चे झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में मारुति वैन में आग लगने से दो बच्चे झुलसे

By

Published : Dec 19, 2020, 11:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक मारुति में आग लग गई. जिसमें दो बच्चे झुलस गए, जिनको गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. हालांकि एक गैस एजेंसी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मारुति पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.

चित्तौड़गढ़ में मारुति वैन में आग लगने से दो बच्चे झुलसे

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी अनुसार उदय लाल अहीर मंगलवाड़ से अपने खेत पर बच्चों लेकर गया था. वहां पर उदयलाल खेत पर काम में व्यस्त हो गया और बच्चे मारुती में खेल रहे थे. जिसके कुछ समय बाद किसान ने कार से आग की लपटें देखी और चिल्लाते हुए मौके पर पहुंचा. इस बीच उसकी गुहार सुनकर आसपास के अन्य लोग भी दौड़ पड़े और दोनों ही बच्चों को जलती हुई वैन से निकाला.

पढ़ें:किसान आंदोलन पर पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का तंज...हल नहीं, छाताधारी किसान आंदोलन में शामिल

हालांकि दोनों ही बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं, गंभीर हालत में 8 साल की परी और 5 साल के देव को तत्काल उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. साथ ही सूचना मिलते ही मंगलवाड़ की शीतल गैस एजेंसी से भी कर्मचारी पहुंचे लेकिन तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि आग लगने के कारणों का देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details