चितौड़गढ़.जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया पंथ गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में पानी में डूबने के चलते दो परिवारों के चिराग बुझ गए. दोनों ही शौच करने के लिए खदान की ओर गए थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. तो परिजनों ने खदान में जाकर तलाशी ली. जहां दोनों के शव मिले. हादसे की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, और मामले की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अरनिया पंथ गांव में पानी से भरी खदान में डूबने से गांव के दो बालक हिमांशु (08) पुत्र रतनलाल मेघवाल और भोजराज (10) पुत्र उदयलाल सालवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बालक घरवालों से खदान क्षेत्र में शौच करने की बात कह कर घर से निकले थे. लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की. दोनों बालकों की चप्पल खान के पास दिखाई दी.