चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोटा से घूमने आए 2 छात्र पाड़ाझर झरना स्थित कुंड में डूब गए. पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. बूंदी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. उपखंड अधिकारी दीपक खटाना और पुलिस उप अधीक्षक प्रभु लाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरटीयू कोटा से छात्रों का एक दल पाड़ाझर झरने पर घूमने के लिए आया था.
उन्होंने बताया कि सीकर निवासी लक्ष्य अग्रवाल और झुंझुनू निवासी सौरव सिहाग झरने पर थे. इस दौरान लक्ष्य अग्रवाल कुंड में नहाने उतर गया और गहराई में चला गया. उसने कमर में रस्सी बांध रखी थी, लेकिन दूसरी ओर से खींचने के दौरान रस्सी टूट गई और रस्सी के साथ सौरव सिहाग भी कुंड में जा गिरा. एकाएक इस घटना से छात्रों में खलबली मच गई और तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया.