राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुर्का पहनकर काट रहे थे ATM, सतर्कता से बची वारदात, मेवात गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार - आईडीबीआई बैंक एटीएम

चितौड़गढ़ के चंदेरिया थाना अंतर्गत रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को लूटने के इरादे से आए दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. बैंक एटीएम में 11 लाख 60 हजार रुपए होने की जानकारी मिली.

thieves of Mewat gang arrested  crime in Chittorgarh  चितौड़गढ़ न्यूज  रीको इंडस्ट्रियल एरिया  एटीएम लूट  ATM loot  आईडीबीआई बैंक एटीएम  IDBI Bank ATM
मेवात गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 6:31 PM IST

चितौड़गढ़.चंदेरिया थाना अंतर्गत रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को लूटने के इरादे से आए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बड़ी वारदात को होने से रोकने में सफलता हासिल की है. बैंक एटीएम में 11 लाख 60 हजार रुपए होने की जानकारी मिली.

मेवात गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने सोमवार शाम पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 14-15 मार्च की मध्य रात्रि को पुलिस गश्ती के दौरान एक सूचना मिली कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आईडीबीआई बैंक के पास एक पेड़ के नीचे कार खड़ी है, जो संदिग्ध है. सूचना पर मौके पर चंदेरिया पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही कार चालक ने भागने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा पीछा करने पर भी वह भागने में सफल रहा, जिसके बाद थानाधिकारी अनिल जोशी मय जाब्ता ने शहर के मुख्य मार्गों चित्तौड़गढ़ शहर, सेंती, बोजुंदा, रिठौला चौराहा, हाईवे रोड और समीपवर्ती होटलों व ढाबों पर पूछताछ कर नाकाबंदी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: कंटेनर से 69 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, आईडीबीआई बैंक के एटीएम के समीप जाकर देखा तो शटर के अंदर धुंआ निकल रहा था और गैस की बदबू भी आ रही थी. पुलिस दल की ओर से शटर खोलने पर अंदर बुर्का पहने दो बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटते हुए नजर आए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, और इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. नाम पता पूछे जाने पर बदमाशों ने अपना नाम हैदर उर्फ हद्दी पुत्र इशताक निवासी अंदरोला, तहसील हथीन, जिला पलवल, हरियाणा और दूसरे ने अपना नाम जफरुद्दीन पुत्र निज्जर मोहम्मद निवासी देवला, नंगली, थाना नूंह हरियाणा होना बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 175 पेटी अवैध देशी शराब जब्त

पुलिस ने आरोपियों से गैस कटर, एलपीजी गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लायर, सरिया, पेचकस, पाना, काला स्प्रे, टूटा हुआ सीसी टीवी कैमरा और बुर्का जप्त किया. पुलिस ने गैंग के अन्य तीन बदमाशों ईशा निवासी रूपकाडा, जिला पलवल, हरियाणा, शाहरुख पुत्र जुबेर निवासी चोखा, थाना पुन्हाना, जिला नूंह, हरियाणा, शाहरुख पुत्र नामालूम निवासी डालावास, थाना तावडू और जिला गुड़गांव, हरियाणा को नामजद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details