राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, खिड़की तोड़ अस्पताल से भागे...59 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन - COVID-19 case in chittorgarh

चोरी के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए 59 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं, बीती रात दोनों आरोपी अस्पताल की खिड़की तोड़ भाग निकले, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

theft accused found corona positive, कोरोना पॉजिटिव चोर
theft accused found corona positive

By

Published : Jun 3, 2020, 9:09 AM IST

चित्तौड़गढ़. पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जहां से दोनों आरोपी मंगलवार रात आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़ कर भाग निकले. लेकिन पुलिस ने देर रात दोनों ही आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

चोरी के आरोपी थे कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल की खिड़की तोड़ भागे

जानकारी के अनुसार पुलिस कोतवाली और विशेष शाखा की टीम ने गत दिनों दुपहिया वाहन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन्हें चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इनके संपर्क में आए 59 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा. लेकिन मंगलवार रात करीब 11 बजे हॉस्पिटल में वार्ड की खिड़की तोड़ कर दोनों आरोपी फरार हो गए.

देर रात तक पकड़े गए आरोपी

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: नारकोटिक्स विभाग ने गाजीपुर भेजी 137 टन अफीम

आरोपियों के फरार होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने इसकी जानकारी चिकित्सकों को दी. इस पर पुलिस और प्रशासन को इनके बारे में बताया गया. पुलिस ने तत्परता से फरार आरोपियों की तलाश शुरू की. शहर से करीब पांच-सात किलोमीटर दूर निकटवर्ती सेमलिया गांव में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

आरोपियों को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी गई. एम्बुलेंस का स्टाफ पीपीई किट पहन कर मौके पर पहुंचा. दोनों को एहतियात के साथ जिला चिकित्सालय लाया गया. मंगलवार रात करीब एक बजे दोनों को पुनः हॉस्पिटल लेकर आये. वहीं, आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल परिसर में ही सैनेटाइज किया गया.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि खाना खाने के बाद दोनों ही वार्ड की खिड़की तोड़ कर भाग गए थे. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई थी. जानकारी मिलने पर डिप्टी एसपी नीतिराज भी हॉस्पिटल पहुंचे. पकड़े गए दोनों आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details