चित्तौड़गढ़.जिले के आकोला थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक ही रात में चार वाहनों की बैट्री चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी की गई चारों ही बैट्रियां बरामद कर ली है.
आकोला थानाधिकारी औंकार सिंह ने बताया कि गत 25 फरवरी को प्रार्थी कैलाश चन्द्र पुत्र श्यामलाल माली निवासी आकोला, प्रहलाद पुत्र कालूलाल गवारिया निवासी गामटवाडा सागवाडा जिला डूंगरपुर, खुमान पुत्र हरिकिशन माली निवासी आकोला ने उपस्थित होकर आकोला थाने पर रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 22 फरवरी की रात को उनके वाहनों में लगी बैट्रियों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है.
बैट्रियों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला है. इस पर आकोला थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर एक टीम का गठन किया, जिसने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी कैमरो से साक्ष्य का संकलन किया.
पढ़ें-हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार
जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आकोला थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी ख्यालीलाल और दरीबा निवासी पूरणमल को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के बाद चोरी की गई चारों बैट्रियां और चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया. इन आरोपियों से चोरी की अन्य वारदात में भी पूछताछ जारी है. इन आरोपियों से ओर भी वारदात खुलने की संभावना है.