राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन में मोटरसाइकिल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार - कपासन में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी गिरफ्तार

कपासन में मोटरसाइकिल लूट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

Chittorgarh crime news, कपासन में मोटरसाइकिल लूट
कपासन में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 9:39 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में 10 दिन पहले मोटरसाइकिल लूटने की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर बाइक, मोबाइल और नगदी छीन ली थी.

कपासन में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी गिरफ्तार

कपासन में मोटरसाइकिल लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही आरोपियों ने तीन अन्य वारदातों में भी अपना हाथ होना बताया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि 1 फरवरी को कंजर कॉलोनी मेवदा के पास कपासन जाश्मा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने राह चलते बाइक चालक भैरूलाल गाडरी निवासी रघुनाथपुरा को रूकवा लिया और मारपीट कर उससे बाइक छीन ली. पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने उससे मोबाइल और नगदी भी छीन ली. जिसके बाद उसने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें.ओसियां पुलिस ने अवैध अफीम दूध के साथ तीन को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कंजर बस्ती के पास स्थित नर्सरी सें एक मोटरसाईकिल लेकर मेवदा कॉलोनी कि तरफ जा रहे हैं. जिस पर टीम की ओर से अभियुक्तों का पीछा कर पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पु (30) पिता भेरीया कंजर और सत्तु (24) पिता रतन कंजर निवासी कंजर कॉलोनी मेवदा बताया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो ओर सहयोगियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details